बिहार की राजधानी पटना में चल रही अंतर जिला मेजर ध्यानचंद अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता आज संपन्न हो गयी। बालिका वर्ग का खिताब पटना की राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर को मिला वहीं बालक वर्ग का मुजफ्फरपुर के प्लस टू मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के अमरेन्द्र कुमार सिंह तथा पटना की सिद्धि को बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। समापन समारोह में बिहा राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण ने विजेता औऱ उप विजेता टीम तथा खिलाडियों को सम्मानित किया।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2024 9:34 अपराह्न
बिहार: अंतर जिला मेजर ध्यान चंद अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता संपन्न
