बिहार में विपक्षी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के समझौते को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिये जाने से इसके घटक दलों के नेता असहज महसूस कर रहे हैं। राज्य में लोकसभा के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया में 48 घंटे से भी कम समय बचा है। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों के नेता और कार्यकर्ता मिलकर चुनाव प्रचार करने के संबंध में अनिर्णय की स्थिति में हैं।
राज्य में पहले चरण में औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में मतदान होना है।