मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 9:36 अपराह्न

printer

बिलासपुर में 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित अट्ठारहवें अखिल भारतीय अंतर रेलवे पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का समापन

बिलासपुर में 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित अट्ठारहवें अखिल भारतीय अंतर रेलवे पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता के तहत कल खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य रेलवे की टीम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को हराकर खिताब अपने नाम किया।

 

वहीं, दूसरे स्थान पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम और तीसरे स्थान पर पश्चिम रेलवे की टीम रही। समापन अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में रेलवे की छह टीमों ने भाग लिया था।