छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित चौबीसवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिलासपुर ओवरऑल चैंपियन रहा। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को ट्रॉफियां प्रदान कीं। इस प्रतियोगिता में राज्य की पांचों संभागों की टीमों ने हिस्सा लिया था। उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकने में सक्षम खिलाड़ी छत्तीसगढ़ में मौजूद हैं।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 8:32 अपराह्न
बिलासपुर में आयोजित चौबीसवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिलासपुर ओवरऑल रहा चैंपियन
