छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा और मवेशी तस्करी करने वाले दस लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से इक्कीस किलो गांजा सहित दो कार और दो ट्रक जब्त किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर थाना चकरभाठा और हिर्री की संयुक्त टीम ने रणनीति बनाकर ग्राम बेलमुंडी के पास बने यार्डनुमा जगह पर दबिश दी। इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक लोडेड पिस्टल, दो देशी कट्टा, तेरह जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, दो मैग्जीन और धारदार हथियार जब्त किए गए। आरोपियों के बताए गए जगह पर कार से इक्कीस किलो गांजा और मवेशी तस्करी में उपयोग होने वाले दो ट्रकों को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से ही छत्तीसगढ़ सहित दूसरे अन्य राज्यों में भी मवेशी तस्करी, डकैती, हत्या, गैंगेस्टर एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
Site Admin | मई 12, 2024 8:56 अपराह्न
बिलासपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा और मवेशी तस्करी करने वाले दस लोगों को गिरफ्तार किया
