दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारतीय रेलवे का दूसरा सबसे अधिक माल लदान करने वाला जोन है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दो सौ छत्तीस मिलियन टन माल लदान किया है, जो पहले की तुलना में दस प्रतिशत अधिक है। बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों से आठ जोड़ी नई यात्री ट्रेनें शुरू की गई हैं। वहीं, छह जोड़ी ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है।
Site Admin | जून 21, 2024 8:04 अपराह्न | Chhattisgarh news
बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारतीय रेलवे का दूसरा सबसे अधिक माल लदान करने वाला जोन
