छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में आज ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव‘‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू शामिल हुए। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की। संगोष्ठी में एक राष्ट्र एक चुनाव लागू करने का समर्थन और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री के प्रति बधाई प्रस्ताव पारित किया गया।
इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव व्यवस्था लागू हो जाने के बाद पूरे देश में सांसद और विधायकों के चुनाव एक साथ होंगे। इससे प्रशासन में स्थिरता रहेगी और विकास कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिलेगा।