छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कलेक्टर अविनाश शरण ने मटयारी के सरकारी स्कूल की छात्राओं से बर्तन धुलवाने की शिकायत के बाद स्कूल की दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है।
वहीं, कलेक्टर ने इस मामले में मटियारी हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य, बिल्हा की विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने इस मामले की प्राथमिक जांच के आधार पर मटियारी प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक और पांच शिक्षकों को बिल्हा से अन्य विकासखण्डों में पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूल के सफाई कर्मी को सेवा से पृथक कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।