बिलासपुर पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को देखते हुए चकरभाठा थाने में प्रदेश के पहले हेलमेट बैंक की शुरुआत की है। इस अभियान का शुभारंभ बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति यात्रा के दौरान इस बैंक में अपना परिचय पत्र दिखा कर हेलमेट प्राप्त कर सकता है और यह हेलमेट उसे चौबीस घंटे के अंदर पुनः वापस करना होगा, जिसके लिए उससे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हेलमेट सुरक्षित यातायात की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण मानक उपकरण है इसके उपयोग से हमारी यात्रा सुरक्षित होगी और सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। कार्यक्रम के दौरान बारह से अधिक लोगों ने “हेलमेट बैंक“ से हेलमेट प्राप्त किया।
चकरभाठा थाने के साथ ही यह हेलमेट बैंक बिलासपुर के ही सकरी, कोनी और सरकंडा थानों में भी शुरू किए गए हैं।
Site Admin | मई 25, 2024 8:42 अपराह्न
बिलासपुरः सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को देखते हुए चकरभाठा थाने में प्रदेश के पहले हेलमेट बैंक की शुरुआत
