रांची के बिरसा जैविक उद्यान में मां बाधिन से दबकर चार नवजात शावकों की मौत हो गयी। बाघिन ने 10 मई को शावकों को जन्म दिया था। उद्यान के निदेशक जबर सिंह ने बताया कि बाघिन गौरी ने पहली बार शावकों को जन्म दिया था। देखभाल का अनुभव नहीं होने पर वह शावकों के उपर ही सो गयी जिससे शावकों की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार वजन के कारण शावकों का दम घुट गया
Site Admin | मई 15, 2024 3:40 अपराह्न
बिरसा जैविक उद्यान में मां बाधिन से दबकर चार नवजात शावकों की मौत
