मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 28, 2025 2:07 अपराह्न

printer

तीन अप्रैल से थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के छठवें संस्करण में शामिल होने के लिए 3 अप्रैल से थाईलैंड के बैंकॉक की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। श्री मोदी की यह यात्रा थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर हो रही है। श्री मोदी तीसरी बार थाईलैंड की यात्रा करेंगे। इस दौरान, बिम्सटेक नेताओं से सहयोग बढ़ाने के लिए उपायों पर चर्चा करने की उम्मीद है।

 

हमारे संवाददाता ने बताया कि शिखर सम्मेलन का विषय “बिम्सटेक – समृद्ध, लचीला और खुला” है।

 

इस यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर 4 अप्रैल से तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर श्रीलंका जाएंगे। इस दौरान श्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ सहयोग के क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

 

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री गणमान्य व्यक्तियों और राजनीतिक नेताओं के साथ बैठकों में  भाग लेंगे। श्री मोदी भारतीय वित्तीय सहायता से कार्यान्वित विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए अनुराधापुरा जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला