नवम्बर 19, 2025 5:48 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में शुरू हुआ बिम्सटेक युवा राजनयिक वार्षिक संपर्क कार्यक्रम

 

बिम्सटेक युवा राजनयिक वार्षिक संपर्क कार्यक्रम आज नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज विदेश सेवा संस्थान में प्रारंभ हुआ। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में बांग्लादेश, भूटान, म्यांमां, नेपाल और श्रीलंका के चौदह युवा राजनयिक भाग ले रहे हैं।

 

यह पहल बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के युवा राजनयिकों के बीच सहयोग को मज़बूत करने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है। इस कार्यक्रम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में संस्थागत और क्षमता निर्माण प्रयासों को मज़बूत करने के लिए की थी।