बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल-बिम्सटेक के महासचिव इंद्र मणि पांडे कल से भारत की दो दिन की यात्रा पर होंगे। ढाका में बिम्सटेक सचिवालय ने कहा है कि वह बेंगलुरु में बिम्सटेक ऊर्जा केंद्र का दौरा करेंगे और कई बैठकें करेंगे। बिम्सटेक में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के सात देश – बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं।
यह कृषि और खाद्य सुरक्षा, आवाजाही, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, लोगों के बीच संपर्क, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, सुरक्षा, व्यापार, निवेश और विकास सहित सात क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को और बढ़ाता है।