मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 19, 2024 6:58 अपराह्न

printer

बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने एमडी के खिलाफ़ फिर खोला मोर्चा, OPS बहाल करने की दोहराई मांग

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एम्प्लॉयज एसोसिएशन ने एमडी हरिकेश मीणा के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलते हुए सरकार से स्थाई एमडी की नियुक्ति की मांग उठाई है। शिमला में हुई एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक में बोर्ड के कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा और आगामी रणनीति बनाई गई। बैठक में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के लिए OPS बहाली की मांग को भी दोहराया गया। 
 
 
यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा ने बताया कि वर्तमान बिजली बोर्ड प्रबंधन की गलत कार्यशैली के को लेकर आज एक डिटेल्स ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है। जिसमें मैनेजमेंट के बोर्ड विरोधी और कर्मचारी विरोधी कार्यशैली को विस्तृत रूप से बताया गया है।स्मार्ट मीटर और अन्य तकनीकी विकास के जो काम किये गए उनके लिय अब केंद्र से ग्रांट की अवधि समाप्त हो गई है जो सिर्फ मैनेजमेंट की देरी के कारण हुआ है। प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के एक साल बाद भी बिजली बोर्ड में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई है 6500 कर्मचारी इसका इंतजार कर रहे है।
 
 
इसके अलावा कर्मचारियों के विभिन्न भत्ते भी लंबे समय से पेंडिंग हैं। सरकार ने अगर समय पर बोर्ड के कर्मचारियों के मुद्दों का हल नहीं किया, तो कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।