बिजली वितरण कंपनियों ने वर्ष 2024-25 में 2 हजार 701 करोड़ रुपये का सकारात्मक कर पश्चात लाभ-पी.ए.टी. दर्ज किया है। विद्युत मंत्रालय के अनुसार, राज्य विद्युत बोर्डों के विखंडन और निगमीकरण के बाद से पिछले कई वर्ष से वितरण कंपनियां समग्र रूप से पी.ए.टी. को लेकर घाटे की स्थिति में थीं। मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2024-25 का यह सकारात्मक पी.ए.टी. वर्ष 2013-14 में हुए 67 हजार 962 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में एक महत्वपूर्ण सुधार है।
इस पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह वितरण क्षेत्र के लिए एक नया अध्याय है और वितरण क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए उठाए गए कई कदमों का परिणाम है। श्री लाल ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में आवश्यक सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है ताकि विद्युत क्षेत्र, देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में सहयोग कर सके और विकसित भारत की यात्रा में अपनी भूमिका निभा सके।