बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। ये जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव ऊर्जा डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसे भारत सरकार के सहयोग से सभी राज्यों में चलाया जा रहा है।
आज देहरादून में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. सुंदरम ने कहा कि स्मार्ट मीटर एक अत्याधुनिक बिजली मीटर है, जिसका नियंत्रण उपभोक्ता के हाथ में रहता है।
प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडिंग में मानवीय हस्तक्षेप खत्म हो जाएगा, इससे बिलिंग से जुड़ी शिकायतों में अप्रत्याशित कमी आएगी।
बिजली उपभोक्ताओं को बता दें कि सरकार द्वारा ये स्मार्ट मीटर निशुल्क बदले जाएंगे।