बिजनौर के चांदपुर और स्याऊ गांव में कुट्टू का आटा खाने से 150 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नवरात्रि व्रत के कारण लोगों ने यहां की दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था।
वहीं, मेरठ के ब्रह्मपुरी टीपी नगर, मलियाना समेत कई इलाकों में कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से करीब 160 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कुट्टू के आटे का सैंपल लिया है।