जुलाई 15, 2024 8:01 अपराह्न

printer

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है

अररिया से हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिले में बीते चार दिनों से हो रही बारिश से परमान समेत अन्य सहायक नदियों का पानी सिकटी, पलासी, जोकीहाट, कुर्साकांटा,नरपतगंज सहित आधा दर्जन प्रखंडों के कई गांव के निचले इलाकों में तेजी से फैल रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही निःशुल्क दवाओं का वितरण कर रहे हैं। इधर, दरभंगा जिले से गुजरने वाली कमला बलान, बागमती, करेह, कोसी, अधवारा आदि नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

 

हमारे संवाददाता ने बताया कि घनश्यामपुर में कमला बलान नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। इससे नदी के दोनो तटबंधों के बीच बसे बार, नवटोली, मुसहरी सहित लगभग दस गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। इन गांवों का प्रखंड और जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है। इधर, भागलपुर जिले में  नवगछिया अनुमंडल में गंगा और कोशी नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई।