प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए 30 जून को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में इसकी तैयारी को लेकर ओरिएंटेशन और कोऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
श्री सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में मैदानी जिलों में बाढ़ नियंत्रण और विभागीय समन्वय को बेहतर बनाने के लिए मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए थे।
यह मॉक ड्रिल ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और चंपावत के उन क्षेत्रों में होगी, जहां पिछले वर्षों में लगातार जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी है।
Site Admin | जून 20, 2025 10:52 पूर्वाह्न
बाढ़ के दौरान राहत और बचाव के लिए मॉक ड्रिल