बांग्लादेश में ढाका में भारतीय उच्चायोग ने आज वृक्षारोपण अभियान Onetree4Mother अभियान शुरू किया। बांग्लादेश के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री साबिर हुसैन चौधरी और बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने उच्चायोग परिसर में पौधे लगाकर संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्ररेणा से शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में एक पेड़ मॉं के नाम अभियान शुरू किया था। श्री वर्मा ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने देश और दुनिया के सभी लोगों से माताओं को श्रद्धांजलि स्वरूप एक पेड़ लगाने का आह्वान किया है।