मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 2:52 अपराह्न

printer

बाल विकास परियोजना अधिकारी पांगी के अधीन ग्राम पंचायत सेचू के आंगनबाड़ी केंद्र चस्क भटोरी में कई पद भरे जाने हैं

बाल विकास परियोजना अधिकारी पांगी के अधीन ग्राम पंचायत सेचू के आंगनबाड़ी केंद्र चस्क भटोरी में कार्यकर्ता का एक पद, आंगनबाड़ी केंद्र सेचू में सहायिका का एक पद, ग्राम पंचायत करयूणी कोठी के आंगनबाड़ी केंद्र शगली मौछ में सहायिका का एक पद व ग्राम पंचायत किलाड़ के आंगनबाड़ी केंद्र करोहती में सहायिका का एक पद भरा जाना है।

 

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो रखी गई है। एसडीएम पांगी के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 30 सितंबर 2024 को साय  5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी पांगी  के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

 

यदि कोई उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र किसी  कारणवश जमा नहीं करवा सकती है तो वह साक्षात्कार के दिन भी  अपना आवेदन  जमा करवा सकती हैं।