मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 4:25 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS in Hindi

printer

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज ने ग्राम पंचायत अमरोह में पोषण माह के तहत पोषण दिवस एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज ने सोमवार को ग्राम पंचायत अमरोह में पोषण माह के तहत पोषण दिवस एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इस अवसर पर सही पोषण पर चर्चा करते हुए आंगनवाड़ी वृत पर्यवेक्षक अंजना शर्मा ने कहा कि बच्चे की जिंदगी के पहले 1000 दिन सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इसी समय बच्चे के शारीरिक एवं मानसिक विकास की नींव रखी जाती है। इन दिनों को जिंदगी के स्वर्णिम दिन माना जाता है। अंजना शर्मा ने कहा कि इस दौरान बच्चों के आहार का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उसके आहार में सभी पोषक तत्वों का समावेश किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को गीत के माध्यम से भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं ने पौष्टिक गुणों से भरपूर पारंपरिक व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला