राज्य सरकार के ऑफ्टर केयर योजना के तहत बाल गृहों में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, कौशल विकास मिशन और झारखंड आजीविका मिशन जैसी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा उन्हें वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे स्वावलंबी बन सकें। इस दिशा में बार संरक्षण विभाग द्वारा प्रशिक्षण के लिए किशोरों की सूची बनाई जा रही है।
Site Admin | मार्च 23, 2024 3:39 अपराह्न
बाल गृहों में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों को कौशल विकास का मिलेगा प्रशिक्षण
