राजधानी देहरादून के आईएसबीटी परिसर में परिवहन निगम की बस में एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक ऑडिट की जरूरत है।
गौरतलब है कि आईएसबीटी परिसर में एक नाबालिग बच्ची के साथ परिवहन विभाग के पांच कर्मियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।