मार्च 27, 2024 8:54 पूर्वाह्न

printer

बाल्टीमोर में ‘फ्रांसिस स्कॉट की’ पुल के गिरने के बाद लापता 6 लोगों को अमेरिका ने माना मृत

अमेरिका के मैरीलैंड में पुलिस ने कहा है कि बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट की पुल के गिरने के बाद लापता हुए छह लोगों को मृत मान लिया गया है। एक मालवाहक जहाज ने फ्रांसिस स्कॉट की पुल को कल टक्कर मार दी थी, जिससे पुल ध्‍वस्‍त होकर नदी में गिर गया। अधिकारियों ने कहा है कि   कम तापमान और दुर्घटना के बाद काफी समय बीत जाने के कारण लापता लोगों को मृत मान लिया गया है।

यह दुर्घटना उस समय हुई, जब सिंगापुर के ध्‍वज वाला डेली मालवाहक जहाज बाल्टीमोर के बंदरगाह से श्रीलंका के कोलंबो के लिए रवाना हो रहा था कि अचानक यह नियंत्रण से बाहर हो गया और फ्रांसिस स्कॉट की पुल के एक खंभे से टकरा गया।

जहाज के चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय नागरिक थे। बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को बचा लिया था।