मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 10:04 अपराह्न

printer

बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की आज 10वीं वर्षगांठ

बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की आज 10वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो 8 मार्च तक जारी रहेगा। इस अवसर पर लखनऊ के सरस्वती बालिका कन्या विद्यालय की प्रिंसिपल लता कुमारी सिंह ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना शुरू होने के बाद से उनके स्कूल में लड़कियों की संख्या बढ़ी है और ड्रॉप आउट के आंकड़ों में भी कमी आई है। 

ये प्रोग्राम की जब शुरुआत हुई थी, उस दिनांक से लेकर के आज दिनांक तक अगर हम देखे तो महिलाओं की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और मेरे यहां चूंकि बालिका विद्यालय है मैने जितना फोकस किया, उतना पाया। पहले लोग लड़कियों को घर बिठा लेते थे, पढ़ाते नहीं थे जो ड्राल आउट की समस्या थी वो भी इस अभियान के आने से काफी खत्म हुई है।