मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 1, 2024 4:42 अपराह्न

printer

बारिश ने मचाई कुल्लू ज़िला में भारी तबाही, शिमला के समेज खड्ड में बादल फटा, 19 लोग लापता

बीती रात से जारी बारिश ने कुल्लू ज़िला में भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश के चलते ब्यास व पार्वती नदी सहित अन्य नाले उफान पर हैं। ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ जाने से कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग रायसन व क्लाथ के निकट बंद हो गया है। वहीं
मलाणा नाले में भारी वर्षा के दौरान बादल फटने के परिणामस्वरूप मलाणा वन तथा मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को भारि क्षति पहुंची है तथा डैम में रिसाव के चलते जलस्तर के अत्यधिक बढ़ने के कारण पार्वती नदी का भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। जिया,भुंतर सहित नदी तट पर लगते तमाम क्षेत्रों से लोगों को अपने घर खाली कर सुरक्षित जगह में आने की अपील की गई है। प्रशासन ने सभी से नदी नालों से दूर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने को कहा गया है। आनी उपमंडल के बागीपुल में भी नुक्सान की सूचना है। ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर सड़के बंद हो चुकी हैं।
 
उधर एसडीएम निरमंड ने भारी बारिश तथा रात को बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए निरमंड उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किए हैं।
 
तो वहीं, शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है।
 
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एन डी एस आर एफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके है। उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सूचना के मुताबिक  बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की जानकारी है।  एसडीएम रामपुर  निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहें है। सड़क कई जगह  बंद होने के कारण उन्हें  दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ  घटना स्थल पर  पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है।