मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2024 7:51 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

बारिश का मौसम शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डेंगू का संक्रमण फैलने लगा

बारिश का मौसम शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डेंगू का संक्रमण फैलने लगा है। बैलाडीला क्षेत्र से डेंगू से पीड़ित दस संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी संजय बसाक ने डेंगू-बुखार की जांच और इलाज की सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने विभाग को लोगों के इलाज के प्रति सतर्क रहने और उन्हें डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करने को कहा है।