बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश में कई नदियों का जलस्तर प्रभावित हुआ है। गंगा नदी बलिया जिले में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। वहीं फर्रुखाबाद और वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके अलावा क्वानो नदी गोंडा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं घाघरा नदी बाराबंकी और अयोध्या में खतरे के निशान से महज आधा मीटर नीचे है। वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें घाटों पर नजर रख रही हैं। गंगा में छोटी नाव का संचालन बंद है। उधर, गाजीपुर में गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर पहुंच गया है। तटवर्ती इलाकों में प्रशासन की ओर से लोगों को सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। इसके अलावा गोरखपुर में चैंतीस गांव बाढ़ से प्रभावित है। लोगों की सहूलियत के लिये नाव और मोटरबोट लगाई गई हैं। बाराबंकी में दो गांवों में कटान हो रही है, जिससे लोगों की मुसीबते बढ़ गई हैं।
Site Admin | अगस्त 31, 2024 11:14 पूर्वाह्न
बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा
