मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 9:47 अपराह्न

printer

बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश में कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया

बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश में कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। वहीं कई नदियां खतरे के निशान से बेहद करीब बह रही है। इसके कारण प्रदेश के 10 जनपद फर्रुखाबाद, गोंडा, बलिया, बाराबंकी, सीतापुर, बांदा, लखीमपुर खीरी, बस्ती देवरिया और प्रयागराज बाढ़ की चपेट में हैं। फर्रुखाबाद में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण तीन तहसीलों के 38 गांव प्रभावित है। इनमें से चार गांवों में कटान हो रही है। लखीमपुर खीरी में दो तहसीलों के पांच गांवों में कटान जारी है।

प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ और पीएससी की टीमें स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। कल महाराजगंज, इलाहाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट, वाराणसी, चंदौली, फतेहपुर और देवरिया समेत आसपास के जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।