बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश की सात नदियां अलग-अलग जनपदों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रदेश के 17 जनपद बाढ़ से प्रभावित है। इनमें लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, सीतापुर, बरेली, गोरखपुर, आजमगढ़, हरदोई, अयोध्या, मुरादाबाद और बहराइच शामिल हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। अधिकारी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। गोरखपुर में जिलाधिकारी ने एसडीएम और तहसीलदार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को राहत कैम्प में पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। हरदोई में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात करने को कहा है, ताकि बीमार लोगों को तत्काल मदद मिल सके।
Site Admin | जुलाई 13, 2024 8:00 अपराह्न
बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश की सात नदियां अलग-अलग जनपदों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही
