बाराबंकी में सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार कर नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला। हापुड़ में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया और महिला चिकित्सक के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। हापुड़ के पिलखुवा में रामा मेडिकल कॉलेज और जीएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। अमरोहा में डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की। लखनऊ, कानपुर, मुज़फ़्फ़रनगर समेत अन्य जनपदों में हड़ताल का असर साफ दिखा। हड़ताल के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि डॉक्टरों के साथ हिंसा के मामले में, छह घण्टे के भीतर प्राथमिकी दर्ज कराई जानी चाहिए और इसकी जिम्मेदारी संस्थान प्रमुख की होगी।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 8:05 अपराह्न
बाराबंकी में सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला