मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2023 8:27 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS

printer

बाराबंकी जिले में हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में अत्यधिक जलभराव होने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें

बाराबंकी जिले में हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में अत्यधिक जलभराव होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शहर के बीच से गुजर रहे लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग की मुख्य सड़क पर जलभराव के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं, पांच अन्य सड़क मार्गों पर भी जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ है। कई मोहल्ले पानी में डूबे होने के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा बाराबंकी जिले में दर्ज की गयी थी।

इस बीच, लखनऊ में भी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और रामपुर में भी भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने कल से मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना जतायी है।