मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 9:56 अपराह्न

printer

बायोफैच इंडिया का 17वां संस्करण कल से 1 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जाएगा आयोजित

बायोफैच इंडिया का 17वां संस्करण कल से 1 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के 27 से अधिक किसान उत्पादक संगठन-एफपीओ हिस्‍सा लेंगे। इस आयोजन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए जैविक मूल्य श्रृंखला विकास मिशन के अंतर्गत अपने उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन दुनिया भर के जैविक उत्पादकों, खरीदारों, व्यवसायों और नीति निर्माताओं को जैविक क्षेत्र में अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाएगा। मंत्रालय ने कहा कि इस आयोजन में एफपीओ की भागीदारी राष्ट्रीय और वैश्विक बाजारों में उनकी उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही, यह पूर्वोत्तर जैविक उत्पादों की दृश्यता बढ़ाएगा, साझेदारियों का निर्माण करेगा और क्षेत्र के समृद्ध कृषि पारिस्थितिकी तंत्र को उजागर करेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला