बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 627 अंक यानी शून्य दशमलव सात-आठ प्रतिशत बढकर 81 हजार तीन सौ 43 पर बंद हुआ। इसी तरह से, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 188 अंक यानी शून्य दशमलव सात-छह प्रतिशत बढत के साथ 24 हजार आठ सौ एक दर्ज किया गया।
विदेशी मु्द्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे कमजोर होकर 83 रुपये और 64 पैसे के स्तर पर बंद हुआ।