मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2024 3:25 अपराह्न

printer

बाबूलाल मरांडी ने प्रिंस खान के कथित वायरल ऑडियो की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रिंस खान के कथित वायरल ऑडियो की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। विधायक सरयू राय के धनबाद लोकसभा क्षेत्र से बतौर उम्मीदवार खड़े होने की बात पर ऑडियो में धमकी दिए जाने के मामले पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बाबूलाल मरांडी ने इसे धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के विरुद्ध साजिश बताया। श्री मरांडी कल सरायकेला में जिला कार्यालय में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, इस मौके पर उनके साथ सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी मौजूद थे, पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान बाबूलाल मरांडी ने ये बातें कहीं