जुलाई 18, 2024 6:57 अपराह्न

printer

बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के लिए वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से नए दिशा निर्देश जारी

22 जुलाई से प्रांरभ हो रहे पवित्र सावन माह में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के लिए वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से नए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार को सभी तरह के दैनिक पास निरस्त रहेगें। इस दिन मंदिर के अंदर लाॅकर की सुविधा भी नही मिलेगी। सोमवार को गर्भगृह में स्पर्श दर्शन को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है। उधर सावन माह में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।