मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 15, 2024 5:43 अपराह्न

printer

बाढ़, भारी भू स्खलन जैसी आपदाओं से निपटने को लेकर चंबा जिला में आठवी राज्य स्तरीय मेगा माक एक्सरसाइज का आआयोजन

बाढ़, भारी भू स्खलन जैसी आपदाओं से निपटने को लेकर चंबा जिला में आठवी राज्य स्तरीय मेगा माक एक्सरसाइज का आआयोजन किया गया। इसके लिए चंबा जिला में पांच विभिन्न स्थानों में भारी भूस्खलन एवं बाढ़ को आधार मानकर मेगा माक एक्सरसाइज आयोजित हुई। मेगा मॉक एक्सरसाइज में प्रदेश पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित आपदा मित्र तथा गैर सरकारी संगठनों के स्वयं सेवकों को भी शामिल किया गया जबकि सैन्य बलों तथा अर्ध सैन्य बलों के अधिकारियों ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल सहित पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने चिन्हित स्थानों का दौरा कर सारी स्थिति का जायजा लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं मानवीय जीवन और बुनियादी ढांचे के लिए खतरा रही हैं। ऐसे में इस तरह के पूर्वाभ्यास वास्तविक आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि गत वर्ष मानसून के हिमाचल सहित जिला चंबा में भारी नुक्सान हुआ था तथा ऐसे में आने वाले मानसून के दृष्टिगत यह माक ड्रिल आयोजित की गई है ताकि भविष्य में किसी भी आपदा के समय बेहतर तरीके से बचाव कार्यों को अंजाम दिया जा सके।