सितम्बर 4, 2025 12:35 अपराह्न

printer

बाढ़ प्रभावित पंजाब और सीमावर्ती राज्यों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे बीएसएफ जवान

 
 
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बाढ़ प्रभावित पंजाब और सीमावर्ती राज्यों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है। बीएसएफ ने गुरदासपुर, फिरोजपुर, अमृतसर और पठानकोट से सैकड़ों ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और विभिन्‍न जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर निरंतर प्रयास कर रहा है।
 
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलजुले ने संकट की इस घड़ी में सीमा सुरक्षा बल के द्वारा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
 
गंभीर रूप से घायल और बीमार लोगों को हवाई मार्ग से ले जाने से लेकर, चिकित्सा सहायता प्रदान करने, राशन और चारा वितरित करने, टूटे हुए बांधों को मज़बूत करने और उन्हें बंद करने तक, समर्पित अधिकारी और जवान इस मानवीय प्रयास में अपने हेलिकॉप्टरों और नावों के साथ हर जगह मौजूद हैं।