मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 11:30 पूर्वाह्न

printer

पंजाब में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल ने सौंपी विस्तृत रिपोर्ट

 
 
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गंभीर रूप से बाढ़ से प्रभावित सीमावर्ती राज्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने पंजाब पहुँच गए हैं। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राज्य के पाँच सबसे अधिक प्रभावित जिलों- अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और फिरोजपुर में बाढ़ की स्थिति पर कृषि मंत्री को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। उन्होंने कृषि मंत्री को इन क्षेत्रों की ज़मीनी हकीकत से भी अवगत कराया है। इसमें जान-माल, फसलों और बुनियादी ढाँचे को हुए व्यापक नुकसान और विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत एवं पुनर्वास उपायों पर प्रकाश डाला गया है।
 
 
श्री चौहान आज बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने और उनकी तात्कालिक आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर हैं। केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाने से पहले वह अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला के गाँवों का दौरा करेंगे। उन्होंने राज्य को शीघ्र राहत और पुनर्वास के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने में केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।