मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2025 1:43 अपराह्न

printer

बाढ़ के प्रकोप के बाद असम अब भीषण गर्मी की चपेट में

 
 
बाढ़ के प्रकोप के बाद असम अब भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने कहा है कि लू का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्‍य में अगले दो तीन तक अत्‍यधिक गर्मी जारी रहेगी जो इस मौसम की औसत गर्मी से बहुत अधिक होगी। 
 
विभाग ने लोगों को खास तौर पर शिशुओं, बुज़ुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार असम में रात का तापमान भी सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ज़्यादा रहेगा।
 
इस बीच, राज्य शिक्षा विभाग ने जिला आयुक्तों को स्थानीय मौसम की स्थिति के आधार पर स्कूल के समय को पुनर्निर्धारित करने की अनुमति दी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला