बाढ़ के प्रकोप के बाद असम अब भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने कहा है कि लू का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राज्य में अगले दो तीन तक अत्यधिक गर्मी जारी रहेगी जो इस मौसम की औसत गर्मी से बहुत अधिक होगी।
विभाग ने लोगों को खास तौर पर शिशुओं, बुज़ुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार असम में रात का तापमान भी सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ज़्यादा रहेगा।
इस बीच, राज्य शिक्षा विभाग ने जिला आयुक्तों को स्थानीय मौसम की स्थिति के आधार पर स्कूल के समय को पुनर्निर्धारित करने की अनुमति दी है।