केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शुरूआती अनुमान के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बाढ़ से एक लाख आठ हजार हेक्टेयर भूमि पर फसल को नुकसान हुआ है। इससे लगभग 2 लाख किसान प्रभावित हुए हैं। श्री चौहान बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
कृषि मंत्री ने बाढ़ के कारण दोनों राज्यों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि आकलन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ और कृषि विभाग की टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार क्षतिग्रस्त फसलों और घरेलू साजों-सामानों के लिए भी मुआवजा प्रदान करेगी।
श्री चौहान ने आंध्र प्रदेश के कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और स्थानीय निवासियों तथा किसानों से भी बातचीत की। उन्होंने एनडीआरएफ की टीमों और अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति का भी निरीक्षण किया। श्री चौहान आज बाढ़ प्रभावित खम्मम जिले सहित तेलंगाना के कई अन्य क्षेत्रों का दौरा करेंगे।