मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2024 7:50 अपराह्न

printer

बाघ मित्रों के सहयोग से कई बाघों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गयाः अरुण सक्सेना

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण सक्सेना ने पीलीभीत के बाघ मित्र कार्यक्रम की मन की बात कार्यक्रम में सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बाघ मित्रों के सहयोग से कई बाघों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।

 

पीलीभीत के बाघ मित्र कार्यक्रम की सराहना करने पर प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव संजय श्रीवास्तव ने श्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि साल 2019 से पीलीभीत में चल रहे इस कार्यक्रम को अन्य टाइगर रिजर्व में भी षुरू किया जा रहा है। 

 

उन्होंने कहा- माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने बाघ मित्रों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है। मैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। आपके इस षुभकामनाओं से हम लोगों का मनोबल बढ़ा है। यह कार्यक्रम बाघ मित्र 2019 से षुरू किया गया था और आज के दिन में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक सौ बीस पुरूश बाघ मित्र हैं और साथ में चार महिला बाघ मित्र कार्य कर रही हैं।

 

प्रधानमंत्री के आज मन की बात कार्यक्रम में पीलीभीत के बाघ मित्रों के कार्यों की प्रशंसा किए जाने पर बाघ मित्रों में भी खुशी देखने को मिली। बाघ मित्र राजीव कुमार ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा। 

 

उन्होंने कहा-  मैं राजीव कुमार पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जो बाघ मित्र कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके माध्यम से हम लोगों को जागरूक करते हैं और अगर कहीं जंगल से बाहर बाघ निकलता है, तो उसकी सूचना एक एप के माध्यम से विभाग तक पहुंचाते हैं यह कार्यक्रम डब्ल्यूडब्ल्यूएफ पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सहयोग से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सराहना आज मन की बात कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सराहे गये हैं इस कार्यक्रम के लिए मैं प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला