मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 18, 2025 10:26 पूर्वाह्न

printer

बागेश्वर में विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान

38वें राष्ट्रीय खेलों में बागेश्वर जिले के पदक विजेता खिलाड़ियों, प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल पर्वतीय जिलों के प्रमुख स्थानों पर आयोजित होने से देशभर से आए खिलाड़ियों को खेल के साथ ही राज्य की संस्कृति का भी ज्ञान हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य और जिले का नाम रोशन करने वाले पदक विजेताओं व प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में ताइक्वांडो को हब के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल बजट में अप्रत्याशित वृद्धि की है। इसका लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। ताइक्वांडो में रजत पदक विजेता महेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि जिले और राज्य के लिए पदक जीतकर उन्हें खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा रही है।