मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 7:41 अपराह्न

printer

बागेश्वर में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत बाल विकास विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

बागेश्वर में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आज बाल विकास विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं को पोषण की जरूरत और उसकी महत्ता को लेकर जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया की पोषण माह के तहत स्कूली बच्चो को संतुलित आहार और स्थानीय खाद्य-पदार्थो का अधिक से अधिक उपयोग करने के संबध में बताया गया।

 

पोषण माह कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में महिलाओंआमजनों व ग्रामीणों को राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गौरतलब है कि देशभर में पहली से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पोषण माह का विषय सुपोषित भारतसाक्षर भारतसशक्त भारत है।