बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बागेश्वर जिला सभागार में बेटियों के लिए मेरा सपना, मेरा लक्ष्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय सीमार की 30 बालिकाओं ने भाग लिया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई और महिला अधिकारियों ने बालिकाओं के साथ संवाद कर उनके जिज्ञासा भरे सवालों के जवाब दिए।
छात्राओं ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।