मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 3:42 अपराह्न

printer

बागेश्वर में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की हुई शुरुआत

बागेश्वर के डिग्री कॉलेज खेल मैदान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। खेल महाकुंभ में 16 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें फुटबॉल, बैटमिंटन, कबड्डी, खो-खो, एथेलेटिक्स और जूडो सहित कई अन्य खेल शामिल हैं। खेल महाकुंभ का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने किया। पहले दिन अंडर-20 बालक और बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में ’स्टेडियम ट्रेनीज’ और बालिका वर्ग में ’बागनाथ फुटबॉल एकेडमी’ ने पहला स्थान प्राप्त किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।