विद्यालयी शिक्षा और केंद्रीय साक्षरता मंत्रालय की ओर से माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने तथा उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बागेश्वर में जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कला उत्सव में संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य, थियेटर, पारंपरिक कहानी में 82 बच्चों ने हिस्सा लिया।
अपनी विधाओं में पहले स्थान पर आने वाले 27 बच्चे, अब राज्य स्तर में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस अवसर पर मशहूर रंगकर्मी गोपाल सिंह बोरा ने अपनी संस्कृति को संरक्षित पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को मुख्य धारा में लाने और उनकी प्रतिभा को निखारने में कला उत्सव का महत्वपूर्ण योगदान है।