नमामि गंगे और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज बागेश्वर जिला मुख्यालय में भागीरथी नाले के उद्गम स्थान से जिला अस्पताल के पास सरयू नदी तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 16 बैग कूड़ा इकट्ठा किया गया, जिसे उचित निस्तारण के लिए नगर पालिका बागेश्वर को सौंपा गया।
स्वच्छता अभियान में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के साथ ही आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखने और प्लास्टिक व अन्य जैविक, अजैविक कचरे के निस्तारण को लेकर आम लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने लोगों से स्वच्छता को स्वभाव में लाने और अपना योगदान देने पर जोर दिया।