बागेश्वर के एस.एस.जे. परिसर में बारह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। समन्वयक कमल किशोर बताया कि प्रशिक्षण में मार्केटिंग की जानकारी दी जा रही है।
इसके अलावा देवभूमि उद्यमिता योजना में छात्र-छात्राओं को पंजीकरण की प्रक्रिया और मॉडल को समझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रों को खुद का स्टार्टअप करने के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इस दौरान छात्रा रेखा भगरी ने बताया कि उद्योग को स्थापित करने और उनके कार्यों की जानकारी ने उन्हें काफी प्रेरित किया है।